IPL 2025: इस क्रिकेट न्यूज़ में आपको देखने को मिलेगी Rajasthan Royals 2025 टीम की पुरी जानकारी| RR टीम प्लेयर्स 2025 लिस्ट के साथ आपको राजस्थान रॉयल आईपीएल टीम से जुड़े सभी पैलु आपको यहा देखने को मिलेगे जैसे की, RR आईपीएल टीम का पिछले साल का परफॉरमेंस, प्लेयर्स की पुरी जानकारी, Rajasthan Royal Team Players को IPL 2025 Auction Price और राजस्थान के सभी मैच के टाईमटेबल|
इस साल आईपीएल 2025 का पहिला मैच 22 मार्च 2025 को होनेवाला है Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru के बीच| आईपीएल 2025 में 10 टीम्स होगी इस साल सभी आईपीएल टीम्स में बहुत बड़े बदलाव हुए दिखाई दे रहे है| क्योंकि पिछली साल जिन टीम्स की उम्मीद नही थी वह टीम्स फाइनल और सेमीफाइनल मैच तक गए है और जिन टीम्स से लोगों को बहुत उम्मीद थी वह टीम्स सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गयी थी|
- जाने SRH 2025 टीम प्लेयर्स की लिस्ट और संपूर्ण जानकारी
- RCB 2025 प्लेयर्स लिस्ट और नए कप्तान रजत पाटीदार की रणनीति
- KKR 2025 प्लेयर्स लिस्ट और KKR का खतरनाक प्लान
Rajasthan Royals 2024 IPL Match Overview & Highlights
IPL 2024 में Rajasthan Royals Team ने बहुत ही शानदार परफॉरमेंस किया था RR 2024 Team Captain Sanju Samson थे, टीम के कोच राहुल द्रविड़ थे और RR Team Owner 2024 – Royal Multisport Private Limited है| आईपीएल 2024 में Rajasthan Royals ने कुल 14 मैच खेले, उन्होंने 8 मैच जीते, 5 मैच हारे और 1 मैच रद्द हो गया था| 8 मैच जितने के बाद RR टीम qualify हो के Play-off में चली गयी फिर 2 play-off match RR ने खेले, 2 में से एक मैच राजस्थान जीता और एक हारा, इसी के कारण पॉइंट्स बने सिर्फ 17.0+ और NRR (Net Run Rate) कम होने के कारण RR टीम फाइनल से बाहर हो गयी|

Rajasthan Royals first Match of IPL 2024, 24 मार्च 2024 को RR vs LSG के बीच Sawai Mansingh Stadium, Jaipur में हुवा था| उस फर्स्ट मैच में राजस्थान रॉयल्स टीम कुल 20 रनों से जीती थी ( RR 193/4 (20 over) vs LSG 173/6 (20 over)). Rajasthan Royals ने अच्छे पॉइंट्स बनाये थे आईपीएल 2024 में इसी वजह से राजस्थान टीम qualify हुयी थी play-off मैच के लिए|
Rajasthan Royals final Match of IPL, 24 मई 2024 को Sunrisers Hyderabad vs Rajsthan Royals के बीच MA Chidambaram Stadium, Chennai में हुवा था और यह दुसरा play -off मैच था| राजस्थान इस मैच में हैदराबाद टीम से 36 रनों से हार गया और 2024 आईपीएल में Final Match से पहले ही बाहर हो गया था उस मैच का स्कोर (SRH 175/9 (20 over) vs RR 139/7 (20 over)).
फाइनल मैच में इन दो खिलाडियों ने बहुत अच्छा क्रिकेट मैच खेला था Yashasvi Jaiswal ने 21 बॉल में 42 रन्स बनाये थे और Dhruv Jurel ने 35 Balls में 56 Runs बनाये थे और उस फाइनल मैच में Ravichandran Ashwin (3 Ball 0 Run) & Tom Kolher-Cadmore (16 Ball 0 Run) इन दो प्लेयर्स ने काफी घटिया खेला था, इसी कारण RR को हार स्वीकार करके आईपीएल 2024 से विदा होना पड़ा|

Rajasthan Royals 2024 टीम में टोटल 22 खिलाड़ी लिए गए थे, उस समय टीम में कुल 11 बैट्समैन थे, 3 ऑल राउंडर्स और 8 Bowlers. वेदेशी प्लेयर्स 7 थे और उन 11 बैट्समेन में 3 विकेटकीपर भी थे| यह एक अच्छी टीम बनायीं थी RR Team Captain Sanju Samson ने, लेकिन आखरी play-off मैच में कुछ गलतियों के वजह से उस मैच को राजस्थान जीत नही पाया था| अगर आपको RR 2024 Players List और डिटेल्स देखनी है तो आप यहा क्लिक करके देख सकते हो|
RR Team Players List 2025
IPL 2025 Rajasthan Royals Team में कुल 20 प्लेयर्स को ले लिया गया है, उन 20 प्लेयर्स में 6 खिलाडी विदेशी है| IPL 2025 में RR Team का नेतृत्व फिर से करनेवाले है कप्तान संजू सैमसन और टीम के कोच है Rahul Dravid. इस बार भी राजस्थान आईपीएल टीम में मौजूद सभी प्लेयर्स क्रिकेट खेलने में काफी माहिर है RR 2025 Players List आपको निचे दिखाई देगी, इस साल RR 2025 Squad में कुल 8 बैट्समैन, 10 बॉलर, और 2 All-Rounders लिए है|
RR 2025 Batsmen List: Sanju Samson (Batsman + Wicketkeeper), Shubham Dubey, Vaibhav Suryavanshi, Kunal Rathore (Batsman + Wicketkeeper), Shimron Hetmyer, Yashasvi Jaiswal, Dhruv Jurel, Riyan Parag.
RR 2025 All-Rounder Players List: Nitish Rana, Yudhvir Singh.
RR 2025 Bowlers List: Jofra Archer, Maheesh Theekshana, Wanindu Hasaranga, Akash Madhwal, Kumar Kartikeya Singh, Tushar Deshpande, Fazalhaq Farooqi, Kwena Maphaka, Ashok Sharma, Sandeep Sharma.
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स टीम की रणनीति
पिछले साल आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स टीम qualify होकर दुसरे play-off मैच में बाहर निकल गयी, और वह एक बहुत ही लज्जास्पद हार थी क्योंकि कप्तान Sanju Samson जिन प्लेयर्स पर भरोसा करते थे वही प्लेयर्स अच्छे से खेल नही पाए इसलिए राजस्थान टीम आईपीएल ट्रॉफी जीत नहीं पायी| शायद उसी शर्मनाक हार को मन में दबाये हुए है राजस्तान टीम के कप्तान, इसी वजह से आपको राजस्थान टीम में थोड़े बहुत बदलाव इस साल देखने को मिलेंगे इस साल राजस्थान बढ़िया रणनीति का इस्तेमाल करके आईपीएल ट्रॉफी जितने का प्रयास करेगा|
साल 2024 में राजस्तान टीम में कुल 22 प्लेयर्स थे और साल सिर्फ 20 ही, 2 प्लेयर्स इस साल कम लिए हुए है| बाकी बात करे बैट्समैन की तो इस साल 8 बैट्समेन राजस्तान ने लिए हुए है और सिर्फ 1 ही बैट्समेन नया है इस साल, इस साल राजस्थान टीम में आपको 2 All-Rounders देखने को मिलेगे वह दोनों ही इस साल नए लिए गए है, और इस साल टोटल 10 Bowlers राजस्थान टीम लिए है उसमे सिर्फ 1 ही प्लेयर पुराना है बाकी 9 प्लेयर्स नए है|

बात करे टीम में बदलाव की तो बैट्समेन में कुछ ज्यादा बदलाव नजर नहीं आ रहा सिर्फ एक ही बैट्समैन नया है| ज्यादा बदलाव आपको बॉलर और ऑल राउंडर्स में देखने को मिलेगा लगभग सभी बॉलर और ऑल राउंडर्स इस साल नए है, शायद इन्ही खिलाडियों ने कुछ तो गलतिया की होगी पिछले साल आईपीएल में तभी तो इस साल उन्हें नही लिया गया| पिछले साल फाइनल मैच में जिसका परफॉरमेंस अच्छा नही था वह प्लेयर्स इस बार आपको राजस्थान रॉयल्स टीम में दिखाई नही देंगे, इस प्रकार कप्तान हर एक गलती को सुधारके टीम को सक्षम बनाने में लगे हुए है|
- मुंबई इंडियन्स के नए प्लेयर्स की जानकरी! क्या हार्दिक पंड्या इस बार जीता पाएंगे?
- CSK प्लेयर्स में हुवा बड़ा बदलाव इस साल क्या करेंगे महिन्द्रसिंग धोनी!
Rajasthan Royals (RR) 2025 Players Price List
IPL 2025 में आपको Rajasthan Royals टीम में कुल 2 प्लेयर्स कम दिखाई देंगे और Retained Players को हर साल ज्यादा रक्कम मिलती है Auction Players Price के मुकाबले| प्लेयर्स खरीदने के लिए RR के पास कुल राशी ₹ 120 करोड़ थी, राजस्तान ने कुल ₹ 119.70 करोड़ के प्लेयर्स ख़रीदे और बाकी शेष राशी कुल 30 लाख बची हुयी है, नीचे आपको RR 2025 Players Auction Price List दिखाई देगी|
- Sanju Samson: ₹ 18 करोड़
- Shubham Dubey: ₹ 80 लाख
- Vaibhav Suryavanshi: ₹ 1.10 करोड़
- Kunal Rathore: ₹ 30 लाख
- Shimron Hetmyer: ₹ 11 करोड़
- Yashasvi Jaiswal: ₹ 18 करोड़
- Dhruv Jurel: ₹ 14 करोड़
- Riyan Parag: ₹ 14 करोड़
- Nitish Rana: ₹ 4.20 करोड़
- Yudhvir Singh: ₹ 35 लाख
- Jofra Archer: ₹ 12.50 करोड़
- Maheesh Theekshana: ₹ 4.40 करोड़
- Wanindu Hasaranga: ₹ 5.25 करोड़
- Akash Madhwal: ₹ 1.20 करोड़
- Kumar Kartikeya Singh: ₹ 30 लाख
- Tushar Deshpande: ₹ 6.50 करोड़
- Fazalhaq Farooqi: ₹ 2 करोड़
- Kwena Maphaka: ₹ 1.50 करोड़
- Ashok Sharma: ₹ 30 लाख
- Sandeep Sharma: ₹ 4 करोड़
Rajasthan Royals (RR) IPL 2025 Schedule
निचे आपको RR 2025 IPL Match Schedule देखने को मिलेगा और यह टाईमटेबल सिर्फ Rajasthan Royals की होने वाली 14 मैच के टाइम, डेट और स्टेडियम को दर्शाता है| बाकी सारी जानकारी राजस्थान रॉयल्स की आपको मिल चुकी होगी अब सिर्फ इस टाईमटेबल से आप मैच देखने का समय तय कर सकते हो, और अगर आप Rajasthan Royals Fans है तो आप इनकी जर्सी भी इस लिंक पे क्लिक करके आर्डर कर सकते हो|
- SRH vs RR, Sun, 23 March, 3:30 pm, Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad.
- RR vs KKR, Wed, 26 March, 7:30 pm, Barsapara Cricket Stadium, Guwahati.
- Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, Sun, 30 March, 7:30 pm, Barsapara Cricket Stadium, Guwahati.
- PBKS vs RR, Sat, 5 April, 7:30 pm, New PCA Stadium, New Chandigarh.
- GT vs RR, Wed, 9 April, 7:30 pm, Narendra Modi Stadium, Ahmedabad.
- RR vs RCB, Sun, 13 April, 3:30 pm, Swami Mansingh Stadium, Jaipur.
- DC vs RR, Wed, 16 April, 7:30 pm, Arun Jaitley Stadium, Delhi.
- RR vs LSG, Sat, 19 April, 7:30 pm, Swami Mansingh Stadium, Jaipur.
- RCB vs RR, Thu, 24 April, 7:30 pm, M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru.
- RR vs GT, Mon, 28 April,7:30 pm, Swami Mansingh Stadium, Jaipur.
- Rajasthan Royals vs Mumbai Indians, Thu, 1 May, 7:30 pm, Swami Mansingh Stadium, Jaipur.
- KKR vs RR, Sun, 4 May, 3:30 pm, Eden Gardens, Kolkata.
- CSK vs RR, Mon, 12 May, 7:30 pm, MA Chidambaram Stadium, Chennai.
- RR vs PBKS, Fri, 16 May, 7:30 pm, Swami Mansingh Stadium, Jaipur.
तो उम्मीद है आपको राजस्थान रॉयल्स आईपीएल टीम 2025 सबंधित सारी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी, यहा आपको हर एक चीज बारिकेसे बताई गयी है अगर आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो आप Rajasthan Royals की Official Website पर देख सकते हो वहा से आप Rajasthan Royals Jersey भी आर्डर कर सकते हो|