IPL 2025: इस साल Punjab Kings टीम के नए कप्तान है Shreyas Iyer जी, उनके नेतृत्व में देखते है इस बार कोनसे प्लेयर्स लिए है पंजाब किंग्स आईपीएल टीम ने| अब कप्तान नया है तो जाहिर सी बात है टीम की रणनीतियों में भी बदलाव होगा, प्लेयर्स भी कप्तान के सोच के अनुसार टीम में होंगे और बाकी चीजे भी| तो यही हम देखंगे की इस साल PBKS 2025 Players List और PBKS 2025 Playing 11 Squad की जानकारी, इसी के साथ आपको मैच टाईमटेबल, PBKS Players Auction Price और भी बहुत कुछ यहा पढने को मिलेगा|
आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स टीम के साथ क्या हुवा था?
यहा आपको पंजाब किंग्स टीम की आईपीएल 2024 हिस्ट्री देखने को मिलेगी, 2024 में पंजाब किंग्स टीम के कप्तान थे शिखर धवन, पंजाब टीम कोच थे रिकी पोंटिंग और पंजाब टीम ओनर थी K, P. H. Dream Cricket Private Limited Company. पंजाब टीम ने 2024 में कुल 14 मैच खेले, पंजाब किंग्स टीम 2024 में मात्र 5 ही मैच जीती थी और 9 मैच हारी थी, आखरी मैच के बाद पंजाब टीम के 2024 में सिर्फ 10.0+ पॉइंट्स ही बने थे, पॉइंट और नेट रन रेट कम होने के कारण टीम qualify नही हो पाई और आईपीएल से बाहर पड़ गयी| अब देखते है फर्स्ट और फाइनल मैच कैसे खेले थे पंजाब टीम ने|

PBKS 2024 first match हुवा था DC vs RCB के बीच 23 मार्च 2024 को, वह मैच पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीता था, उस मैच का स्कोर यह था DC 174/9 (20 ओवर) और PBKS 177/6 (19.2 ओवर)| PKBS 2024 final match 19 मई 2024 को PBKS vs SRH के बीच हुवा था, वह मैच SRH 4 विकेट से जीता था, उस मैच का स्कोर यह था PKBS 214/5 (20 ओवर) और SRH 215/6 (19.1 ओवर), आखरी मैच के बाद पॉइंट कम थे इसलिए Punjab Kings टीम को आईपीएल 2024 से विदा लेना पड़ा था|
2024 Punjab Kings final match में इन 4 खिलाडियों ने बेहतरीन Batting किया था Atharva Taide ने बनाये थे (27 Ball में 46 Runs), Rilee Rossouw ने (24 Ball में 49 Runs), Prabhsimran Singh ने बनाये थे (45 Ball में 71 Runs), और Jitesh Sharma ने बनाये थे (15 Ball में 32 Runs)| PBKS 2024 Team Players थे टोटल 25 (8 बैट्समैन, 11 ऑल राउंडर्स और 6 बॉलर ) 8 बैट्समेन मैसे 3 प्लेयर्स विकेटकीपर थे और टीम में कुल 8 विदेशी प्लेयर्स थे| टीम इतनी बेहतरीन होने के बावजूद भी जीत नही पाई थी इसलिए कप्तान शिखर धवन के उपर उनके Fans ने नाराजी दिखाई थी|
PBKS IPL 2025 Players List
IPL 2025 PBKS Captain Shreyas Iyer और टीम कोच Ricky Pointing जी है, इन्होने पंजाब टीम में इस साल कुल 25 प्लेयर्स लिए हुए है, उसमे 8 बैट्समेन (3 विकेटकीपर), 9 ऑल राउंडर्स, 8 बॉलर और टोटल 8 विदेशी प्लेयर्स इस बार पंजाब टीम में दिखाई देंगे| Shreyas Iyer जी कोलकाता टीम के भी कप्तान रह चुके है इसलिए उन्हें बहुत ज्यादा अनुभव है टीम का नेतृत्व करने का तो देखते है कप्तान ने इस साल PBKS Players List 2025 और PBKS 2025 playing 11 squad में किन प्लेयर्स क्रिकेट खेलने के लिए चुना है|

PBKS 2025 Batsmen: Shreyas Iyer, Nehal Wadhera, Vishnu Vinod (Batsman + Wicketkeeper), Josh Inglis (Batsman + Wicketkeeper), Harnoor Pannu, Pyla Avinash, Prabhsimran Singh (Batsman + Wicketkeeper), Shashank Singh.
PBKS 2025 All-Rounder Players: Harpreet Brar, Marcus Stoinis, Glenn Maxwell, Marco Jansen, Azmatullah Omarzai, Priyansh Arya, Aaron Hardie, Musheer Khan, Suryansh Shedge.
PBKS 2025 Bowlers: Arshdeep Singh, Yuzvendra Chahal, Vyshak Vijaykumar, Yash Thakur, Lockie Ferguson, Kuldeep Sen, Xavier Bartlett, Pravin Dubey.
जानिए पंजाब किंग्स 2025 कप्तान श्रेयस अय्यर की रणनीति
साल 2024 में पंजाब किंग्स आईपीएल टीम के कैप्टेन शिखर धवन जी थे, वह एक अच्छे क्रिकेट प्लेयर्स है लेकिन पिछले साल पंजाब टीम उतना अच्छा परफॉरमेंस दिखा नही पाई थी और लास्ट नंबर पर अटक गयी| इस साल BCCI Rules के अनुसार शिखर धवन आईपीएल खेलने के लिए पात्र नही है, इसलिए पंजाब किंग्स कप्तान की कमान इस साल श्रेयश अय्यर जी ने संभाली हुयी है| श्रेयश अय्यर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान थे और उन्होंने KKR को आईपीएल चैंपियन ट्रॉफी जीतकर दिलाई थी|
कुछ आंतर्गिक वाद विवादों के कारण श्रेयश अय्यर जी शायद इस साल कोलकाता के टीम में खेलना नही चाहते होंगे और अब वह पंजाब किंग्स कप्तान के रूप में इस साल दिखेंगे| आपको इस साल पिछले साल के मुकाबले पंजाब टीम्स प्लेयर्स के अंदर स्थिरता देखने को मिलेगी सभी प्लेयर्स अच्छे से लिए हुए है ना कम ना ज्यादा|
- PBKS टीम में इस साल 8 बैट्समेन लिए है, उसमे 6 बैट्समेन नए है| आईपीएल 2024 पंजाब किंग्स टीम में 8 ही बैट्समैन थे|
- 9 ऑल राउंडर्स आपको इस साल PBKS में दिखेंगे, आईपीएल 2024 टीम का सिर्फ 1 ही प्लेयर्स इस साल लिया है बाकी 8 नए प्लेयर्स लिए हुए है| 2024 पंजाब टीम में कुल 11 ऑल राउंडर्स लिए थे|
- इस साल Punjab Kings Team में टोटल 8 Bowlers है, उसमे 7 प्लेयर्स इस साल नए लिए है| पिछली साल 2024 आईपीएल में पंजाब ने सिर्फ 6 ही बॉलर लिए थे|
तो पिछले साल के मुकाबले इस साल इन प्लेयर्स को अच्छे से maintain करना यह भी एक रणनीति का हिस्सा है| श्रेयश अय्यर जी एक अच्छे कप्तान और क्रिकेट की रणनीति बनाने में बहुत माहिर है इसी होंसलो के कारण यह कोलकाता टीम को आईपीएल 2024 में ट्रॉफी जीता पाए| अब हमे आगे यह देखना है की श्रेयस जी PBKS Playing 11 Squad में किन कुशल क्रिकेट खिलाडियों को आईपीएल 2025 में प्रदर्शित करते है|
PBKS 2025 Players Auction Price List
2025 IPL Auction में पंजाब टीम कप्तान श्रेयस अय्यर जीने 25 प्लेयर्स को टीम लिया है, PKBS 2025 Retained Players (राखीव खिलाडी) सिर्फ 4 है, कप्तान के साथ बाकी सभी प्लेयर्स मिलकर कुल 21 नए प्लेयर्स इस साल आपको पंजाब टीम में देखने को मिलेगे| पंजाब टीम में प्लेयर्स खरीदने का टोटल बजट पंजाब टीम ओनर का ₹ 120 करोड़ था उन्होंने ₹ 119.65 करोड़ के प्लेयर्स ख़रीदे तो देखते है PKBS 2025 players auction price.

- Shreyas Iyer: ₹ 26.75 करोड़
- Nehal Wadhera: ₹ 4.20 करोड़
- Vishnu Vinod: ₹ 95 लाख
- Josh Inglis: ₹ 2.60 करोड़
- Harnoor Pannu/Singh: ₹ 30 लाख
- Pyla Avinash: ₹ 30 लाख
- Prabhsimran Singh: ₹ 4 करोड़
- Shashank Singh: ₹ 5.50 करोड़
- Harpreet Brar: ₹ 1.50 करोड़
- Marcus Stoinis: ₹ 11 करोड़
- Glenn Maxwell: ₹ 4.20 करोड़
- Marco Jansen: ₹ 7 करोड़
- Azmatullah Omarzai: ₹ 2.40 करोड़
- Priyansh Arya: ₹ 3.80 करोड़
- Aaron Hardie: ₹ 1.25 करोड़
- Musheer Khan: ₹ 30 लाख
- Suryansh Shedge: ₹ 30 लाख
- Arshdeep Singh: ₹ 18 करोड़
- Yuzvendra Chahal: ₹ 18 करोड़
- Vyshak Vijaykumar: ₹ 1.80 करोड़
- Yash Thakur: ₹ 1.60 करोड़
- Lockie Ferguson: ₹ 2 करोड़
- Kuldeep Sen: ₹ 80 लाख
- Xavier Bartlett: ₹ 80 लाख
- Pravin Dubey: ₹ 30 लाख
PBKS IPL 2025 Match Schedule/Timetable
निचे आपको PBKS 2025 Timetable देखने को मिलेगा इस PBKS Schedule 2025 में आपको सिर्फ पंजाब किंग्स की आईपीएल 2025 में सभी होनेवाले मैच की जानकारी देखने को मिलेगी|
- GT vs PKBS, Tue, 25 March, 7:30 pm, Narendra Modi Stadium, Ahmedabad.
- LSG vs PKBS, Tue, 1 April, 7:30 pm, Atal Bihari Vajpayee Cricket Stadium, Lucknow.
- PBKS vs RR, Sat, 5 April, 7:30 pm, New PCA Stadium, New Chandigarh.
- Punjab Kings vs Chennai Super Kings, Tue, 8 April, 7:30 pm, New PCA Stadium, New Chandigarh.
- SRH vs PBKS, Sat, 12 April, 7:30 pm, Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad.
- PK vs KKR, Tue, 15 April, 7:30 pm, New PCA Stadium, New Chandigarh.
- RCB vs PBKS, Fri, 18 April, 7:30 pm, M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru.
- PBKS vs RCB, Sun, 20 April, 3:30 pm, New PCA Stadium, New Chandigarh.
- KKR vs PBKS, Sat, 26 April, 7:30 pm, Eden Gardens, Kolkata.
- CSKvs PBKS, Wed, 30 April, 7:30 pm, MA Chidambaram Stadium, Chennai.
- PKBS vs LSG, Sun, 4 May, 7:30 pm, Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala.
- PKBS vs DC, Thu, 8 May, 7:30 pm, Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala.
- PBKS vs Mumbai Indians, Sun, 11 May, 3:30 pm, Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala.
- RR vs PBKS, Fri, 16 May, 7:30 pm, Swami Mansingh Stadium, Jaipur.
इस हिंदी क्रिकेट न्यूज़ में आपको Punjab Kings Team की सभी जानकारी IPL 2025 सबंधित मिल चुकी होगी, प्लेयर्स लिस्ट से लेके पंजाब किंग्स 2025 टाईमटेबल तक सभी जानकारी आप लोग यहा पढ़ सकते हो| अधिक जानकारी के लिए आप Punjab Kings Official Website पर जाके पढ़ सकते हो|
देखे सभी आईपीएल 2025 टीम्स प्लेयर्स की जानकारी