OPPO A5 Pro 5G: अगर आप एक बजट स्मार्टफोन की तलाश में है, जो वाटरप्रूफ भी हो और डिजाईन भी अच्छा हो, तो आपके लिए यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है| एक स्मार्टफोन अच्छा तभी कहलाता है जब उसमे अच्छे फीचर्स भर भरके दिए हो, और साथ ही बैटरी का परफॉरमेंस भी अच्छा हो| OPPO A5 Pro 5G को इस क़तर डिजाईन किया है की इसका लुक बिलकुल iPhone की तरह दिखता है, और यह स्मार्टफोन ₹20000 से कम बजट में आता है, इस स्मार्टफोन की मार्केट मूल्य मात्र ₹17999 है|
OPPO A5 Pro 5G के दमदार फीचर्स बढ़िया लुक के साथ
अगर आप बजट में अच्छा डिजाईन और पावरफुल फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हो तो OPPO A5 Pro 5G आपके लिये बढ़िया रहेगा इसकी कीमत सिर्फ ₹17999 से शुरू होती है| अगर आप 8GB RAM और 128GB Storage वाला मॉडेल खरीदते हो, तो आपको यह लगभग ₹17,999 के करीब मिलेगा, 8GB RAM और 256GB Storage वाला मॉडेल खरीदते हो, तो आपको यह ₹19,999 में मिल जायेगा| इस ओप्पो स्मार्टफोन में आपको 3 कलर के विकल्प दिखाई देंगे Bloom Pink, Mocha Brown और Feather Blue जो मोबाइल के लुक को रिच फील देते है, और कैमरा की डिजाईन इस स्मार्टफोन को iPhone जैसा लुक देती है|

बढ़िया सेफ्टी फीचर्स और लॉन्ग लाइफ बैटरी के साथ
OPPO A5 Pro 5G में IP69 वाटरप्रूफ प्रोटेक्शन दिया हुवा है, इस वजह से आप किसी भी पानी वाले जगह पे इस फ़ोन को बड़े आराम इस्तेमाल कर सकते हो, और यह गरम पानी में भी 80 डिग्री सेल्सियस तक फ़ोन को प्रोटेक्ट करने के लिए सक्षम है| OPPO A5 Pro में आपको Damage-Proof 360 Armour Body प्रोटेक्शन का फीचर्स भी दिखाई देगा जो एयरबैग की तरह आपके मोबाइल के सभी पार्ट को सेफ रखेगा|
कंटेंट क्रिएटर्स लिए बेस्ट 5 फ्री AI Tools
OPPO A5 Pro में आपको 5800 mAh की लॉन्ग बैटरी 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ देखने को मिलेगी जो आपके फोन को पुरे दिन चलाने के लिए सक्षम है| कंपनी के अनुसार 4 साल से भी अधिक यह बैटरी अच्छा परफॉरमेंस दिखाएगी बिलकुल नए फ़ोन की तरह| OPPO A5 Pro 5G Mobile को आप ओप्पो की वेबसाइट से खरीद सकते हो|
पावरफुल प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले
OPPO A5 Pro में यह प्रोसेसर दिया गया है MediaTek Dimensity 6300 Mobile Platform जो आपके स्मार्टफोन को कम पॉवर में फ़ास्ट और स्मूथ चलाने में मदद करता है| जब आप लाइव स्ट्रीमिंग या फिर गेमिंग कर रहे हो तो यह प्रोसेसर आपको अच्छा परफॉरमेंस भी देगा और यह आपके बैटरी पर कोई इफ़ेक्ट नहीं करेगा, तो बैटरी की टेंशन तो ख़त्म हो जाती है हाई परफॉरमेंस इस्तेमाल करने पर|
OPPO A5 Pro 5G में आपको 6.67 इंच का 1000nits Ultra Bright Display मिलता है, जो बेहद ही स्मूथ और ब्राइट है, यह इतना पावरफुल है की आप सनलाइट में भी स्क्रीन को आसानी से स्क्रोल कर पाओंगे, अगर आपने हैण्डग्लोवस पहने हो या आपके हाथ गिले है तब भी आप स्क्रीन टच कर सकते हो इतना पावरफुल डिस्प्ले है ओप्पो a5 प्रो का| डिस्प्ले में आपको 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ HD+ स्क्रीन देखने को मिलेगी| ड्यूल स्टेरो स्पीकर्स से आप 3X तक वॉल्यूम बढाकर गेमिंग या वीडियोस का मजा ले सकते हो|

बेहतरीन कैमरा के साथ AI फीचर्स का मेल
जैसे की आपको पता होगा कैमरा क्वालिटी में ओप्पो स्मार्टफोन का अब तक बेहतरीन प्रदर्शन रहा है| वैसे ही ओप्पो ने OPPO A5 Pro 5G Camera में भी कोई कसूर नहीं छोड़ा| इसमें आपको 50MP Ultra-Clear Camera देखने को मिलेगा जो बारिकैसे हर एक चीज को कैप्चर करने में माहिर है| इस कैमरा के मोड़स को इस्तेमाल करके आप क्रिस्टल क्लियर फोटो ले सकते हो| फ्रंट कैमरा 8MP और रिअर कैमरा 50MP+2MP है, यह दोनो कैमरा एक साथ मिलकर लेन्स की तरह काम करते है, इसी के कारण आप लोग फोटो खिंच सकते है बिल्कुल किसी प्रोफेशनल कैमरे की तरह|
OPPO A5 Pro 4 ऐसे बेस्ट AI Features / AI Tools देता है जिससे आप अपनी फोटो को एक अलग ही लुक दे सकते हो| AI Eraser 2.0 आपके फोटो में से हर उस चीज को मिटा देगा जो आपको फोटो में नहीं चाहिए| AI Reflection Remover यह टूल आपके फोटो में आयी हुयी सभी लाइट Reflection को चुटकियों में हटाने का काम करता है| AI Unblur आपके ब्लर फोटोज को एक वास्तविक रूप देकर फोटो को सही करने का काम करता है| AI Studio में अलग अलग फोटोज डालकर हम एक क्रिएटिव फोटो बना सकते है, आप 25 तक फोटोज को स्टूडियो में डाल सकते हो|
यह भी पढ़े: