IPL 2025: इस साल Gujarat Titans टीम का फर्स्ट मैच 25 March 2025, को Punjab Kings के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होने जा रहा है| इससे पहले आप जाने GT प्लेयर्स लिस्ट 2025 इस बार कप्तान Shubman Gill का क्या प्लान होगा आईपीएल ट्रॉफी गुजरात टीम को जिताने के लिए| सभी GT टीम की जानकारी आपको इस क्रिकेट समाचार में देखने को मिलेगी| Gujrat Titans ने किस प्लेयर्स को कितने प्राइस में ख़रीदा हुवा है, Gujrat Titans Playing 11 2025, GT 2025 Squad 11 और राखीव खिलाडी कोनसे है गुजरात टीम के सभी जानकारी यहा एक ही जगह आपको मिलेगी तो अच्छे से इस न्यूज़ को पढ़िए|
गुजरात टाइटन्स टीम आईपीएल 2024 परफॉरमेंस
आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स टीम के कप्तान Shuman Gill थे, टीम कोच Ashish Nehra थे और GT Team Owner – Irelia Sports India Private Limited. IPL 2024 में GT ने कुल 14 मैच खेले, गुजरात टीम ने सिर्फ 5 मैच जीते थे, 7 मैच हारे और 2 मैच बारिश के कारण हो नही पाए थे| ज्यादा मैच हारने के कारण गुजरात टीम के सिर्फ 12.0+ पॉइंट्स बने इसी के कारण गुजरात टीम qualify नही हो पाई थी|
2024 में GT First IPL Match 24 मार्च 2024 को मुंबई इंडियन्स के साथ हुवा, उस मैच में मात्र GT 6 रनों से जीता था उस मैच का स्कोर यह था (GT 168/6 (20 over) & MI 162/9(20 over)). GT Final Match 10 मई 2024 को Chennai Super Kings के साथ हुवा था 35 रनों से यह भी मैच गुजरात टाइटन्स टीम ने जीता था उस मैच का स्कोर यह था (GT 231/3 (20 over) & CSK 196/8 (20 over)). 2024 फाइनल मैच में इन दोनों प्लेयर्स ने तबाही मचा दी थी Shubman Gill (104 Runs/55 Ball) & Sai Sudharsan (103 Runs/51 Ball).

हलाखी वह मैच आखरी मैच नही था उसके बाद दो और मैच होने वाले थे 13 और 16 मई 2024 को लेकिन बारिश के वजह से वह मैच हो नही पाए थे एक और अच्छी संधी गुजरात टीम के हाथ से चली गयी थी| 2024 में GT Team Players कुल 27 थे, 8 बैट्समैन, 7 ऑल राउंडर्स और 13 बॉलर थे, इतने बढ़िया प्लेयर्स होने के बावजूद भी गुजरात टीम अच्छा परफॉरमेंस नही कर पाई इसका अफ़सोस होता है| 2023 में जब GT Team Captain हार्दिक पांड्या थे तब गुजरात टाइटन टीम ने अच्छा आईपीएल क्रिकेट मैच खेला था| यहा क्लिक करके आप GT 2024 Squad देख सकते हो|
- जाने SRH 2025 टीम प्लेयर्स की लिस्ट और संपूर्ण जानकारी
- RCB 2025 प्लेयर्स लिस्ट और नए कप्तान रजत पाटीदार की रणनीति
GT Players List IPL 2025
IPL 2025 गुजरात टाइटन्स टीम में कुल 25 प्लेयर्स लिए गए है, उन 25 प्लेयर्स में कुल 7 प्लेयर्स विदेशी है| आईपीएल 2025 में Gujrat Titans Team Captain शुभमन गिल जी और आशीष नेहरा टीम कोच है, कप्तान के नेतृत्व में पिछले साल टीम ने कुछ अच्छा खासा परफॉरमेंस नही किया, इसलिए इस साल Shubnam Gill पर शायद ज्यादा दवाब होगा, टीम प्लेयर्स में काफी बदलाव हुए है नीचे आपको GT Players List 2025 देखने को मिलेगी उससे आप अंदाजा लगा सकते हो की इस साल GT Playing 11 squad 2025 में कोनसे प्लेयर्स नए है गुजरात टीम मै|

GT 2025 Batsmen List: Shubman Gill, Jobs Buttler (Wicketkeeper), Kumar Kushagra (Wicketkeeper), Anuj Rawat (Wicketkeeper), Sherfane Rutherford, Glenn Phillips.
GT 2025 All-Rounder Players List: Nishant Sindhu, Mahipal Lomror, Washington Sundar, Mohd. Arshad Khan, Sai Kishore, Jayant Yadav, Karim Janat, B. Sai Sudharsan, Shahrukh Khan.
GT 2025 Bowlers List: Kagiso Rabada, Mohammed Siraj, Prasidh Krishna, Manav Suthar, Gerald Coetzee, Gurnoor Singh Brar, Ishant Sharma, Kulwant Khejroliya, Rahul Tewatia, Rashid Khan.
क्या शुबमन गिल इस बार जीत पाएंगे आईपीएल चैंपियन ट्रॉफी 2025?
IPL Season 2024 से गुजरात टाइटन्स टीम का नेतृत्व शुबमन गिल कर रहे है, पिछले साल उनके नेतृत्व में गुजरात टीम अच्छा परफॉरमेंस नही दिखा पाया, क्योंकि उनका पहला साल था कप्तान का शायद इसी वजह से उनपर दवाब हो सकता है| इस बार आईपीएल 2025 में फिर से वह गलती ना हो इसकी तयारी करते हुए GT Captain Shubman Gill ने कोई तो नयी रणनीति तयार की होगी या कोई धमाकेदार तगड़ा प्लान|
इस बार गुजरात टाइटन्स टीम प्लेयर्स में काफी बदलाव आपको देखने को मिलेगे, जिन्होंने अच्छा परफॉरमेंस नही किया उनकी जगह आपको इस बार नए प्लेयर्स दिखाई देंगे, प्लेयर्स में बदलाव करना यह भी एक तरह का प्लान और रणनीति हो सकती है गुजरात टीम की इस बार| अब बात करें गुजरात टाइटन्स टीम प्लेयर्स की तो साल 2024 में कुल 27 प्लेयर्स थे और इस साल आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स टीम में कुल 25 प्लेयर्स आपको दिखाई देंगे 2 प्लेयर्स इस साल आपको कम दिखाई देंगे|
- गुजरात टीम ने इस साल कुल 6 बैट्समेन लिए है, उसमे 5 प्लेयर्स इस साल नए है और पिछले साल कुल 7 बैट्समेन थे गुजरात टीम मै|
- आपको GT 2025 All-Rounders में 9 खिलाडी दिखाई देंगे, इसमें भी 5 प्लेयर्स इस साल नए लिए है, 2024 में गुजरात टीम ने सिर्फ 7 ऑल राउंडर्स लिए थे|
- IPL 2025 Gujrat Titans ने कुल 10 बॉलर लिए है उनमे इस साल टोटल 7 नए बॉलर है| पिछले साल गुजरात ने 13 बॉलर लिए हुए थे इस साल 3 कम लिए है|

तो इसी तरह से आपको Gujrat Titans Team 2025 में Upgrade होती हुयी दिखाई दे रही होगी, यह सारे प्लेयर्स क्रिकेट खेलने में टॉप के खिलाडी है| GT Players 11 में आपको माहिर खिलाडी दिखेंगे जिनकी अच्छी क्रिकेट करियर में हिस्ट्री है| इन सारे बदलाव को देखते हुए यह नजर आता है की कुछ ना कुछ तो चल रहा है भीतर गुजरात टाइटन्स टीम के अंदर, तो देखते है गुजरात टाइटन्स टीम के कप्तान इस साल क्या कर पाते है टीम को जिताने के लिए|
Gujrat Titans Players Auction Price List 2025
तो इस साल आपको कुल 25 प्लेयर्स दिखाई देंगे Gujrat Titans टीम के अंदर और कुल 5 प्लेयर्स Retained Players (राखीव खिलाडी) है| इस साल 2025 IPL Auction में प्लेयर्स खरीदने के लिए Gujrat Titans के पास कुल रक्कम ₹ 120 करोड़ थी, उन्होंने ₹ 119.85 करोड़ के प्लेयर्स ख़रीदे और अब उनके पास शेष राशी सिर्फ ₹ 15 लाख है| अब देखते है GT Players Price List 2025.
- Shubman Gill: ₹ 16.50 करोड़
- Jobs Buttler: ₹ 15.75 करोड़
- Kumar Kushagra: ₹ 65 लाख
- Anuj Rawat: ₹ 30 लाख
- Sherfane Rutherford: ₹ 2.60 करोड़
- Glenn Phillips: ₹ 2 करोड़
- Nishant Sindhu: ₹ 30 लाख
- Mahipal Lomror: ₹ 1.70 करोड़
- Washington Sundar: ₹ 3.20 करोड़
- Mohd. Arshad Khan: ₹ 1.30 करोड़
- Sai Kishore: ₹ 2 करोड़
- Jayant Yadav: ₹ 75 लाख
- Karim Janat: ₹ 75 लाख
- B. Sai Sudharsan: ₹ 4 करोड़
- Shahrukh Khan: ₹ 4 करोड़
- Kagiso Rabada: ₹ 10.75 करोड़
- Mohammed Siraj: ₹ 12.25 करोड़
- Prasidh Krishna: ₹ 9.50 करोड़
- Manav Suthar: ₹ 30 लाख
- Gerald Coetzee: ₹ 2.40 करोड़
- Gurnoor Singh Brar: ₹ 1.30 करोड़
- Ishant Sharma: ₹ 75 लाख
- Kulwant Khejroliya: ₹ 30 लाख
- Rahul Tewatia: ₹ 4 करोड़
- Rashid Khan: ₹ 18 करोड़
Gujrat Titans (GT) 2025 Match Schedule
GT 2025 Schedule: नीचे दिए गए वर्तमान टाईमटेबल Gujrat Titans 2025 Matches Timetable को दर्शाता है, यह schedule केवल गुजरात टाइटन्स मैच के लिए मर्यादित है| इस टाईमटेबल में आपको गुजरात की होने वाली आईपीएल 2025 की सभी मैच की तारीख, समय, और ग्राउंड की जानकारी मिलेगी|
- GT vs PKBS, Tue, 25 March, 7:30 pm, Narendra Modi Stadium, Ahmedabad.
- GT vs MI, Sat, 29 March, 7:30 pm, Narendra Modi Stadium, Ahmedabad.
- RCB vs GT, Wed, 2 April, 7:30 pm, M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru.
- SRH vs GT, Sun, 6 April, 7:30 pm, Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad.
- GT vs RR, Wed, 9 April, 7:30 pm, Narendra Modi Stadium, Ahmedabad.
- LSG vs GT, Sat, 12 April, 3:30 pm, Atal Bihari Vajpayee Cricket Stadium, Lucknow.
- GT vs DC, Sat, 19 April, 3:30 pm, Narendra Modi Stadium, Ahmedabad.
- KKR vs GT, Mon, 21 April, 7:30 pm, Eden Gardens, Kolkata.
- RR vs GT, Mon, 28 April,7:30 pm, Swami Mansingh Stadium, Jaipur.
- GT vs SRH, Fri, 2 May, 7:30 pm, Narendra Modi Stadium, Ahmedabad.
- MI vs GT, Tue, 6 May, 7:30 pm, Wankhede Stadium, Mumbai.
- DC vs GT, Sun, 11 May, 7:30 pm, Arun Jaitley Stadium, Delhi.
- GT vs LSG, Wed, 14 May, 7:30 pm, Narendra Modi Stadium, Ahmedabad.
- Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, Sun, 18 May, 3:30 pm, Narendra Modi Stadium, Ahmedabad.
अगर आप इस सारी न्यूज़ को अच्छे से पढ़ते हो तो आपको Gujrat Titans Team के सभी पैलु समझ में आयेंगे और गुजरात टीम का आईपीएल 2025 का हलचल भी समझ में आएँगी| अगर आपको और भी किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप Gujrat Titans Official Website पर जाके और बहुत सारी जानकरी हासिल कर सकते हो| आप वहा से 2025 Gujrat Titans Jersey भी आर्डर कर सकते हो|