IPL 2025: जानिए SRH टीम प्लेयर्स की लिस्ट! क्या इस बार SRH फाइनल में जा पायेगी?

10 Min Read
SRH 2025 Players List

IPL 2025: इस बार Sunrisers Hyderabad (SRH) टीम प्लेयर्स में काफी बदलाव SRH टीम के कप्तान Pat Cummins ने किये है| SRH 2025 Squad की सभी जानकारी आपको इस न्यूज़ में देखने को मिलेगी और Sunrisers Hyderabad IPL 2025 की रणनीति के बारे में भी हम यहाँ पर चर्चा करेंगे| 2025 आईपीएल का पहला मैच शनिवार रात को, 22 मार्च 2025, को Eden Garden Stadium, Kolkata में 7:30 pm पर होने वाला है|

2025 में 10 टीम्स खेलनेवाली है और सभी टीमों की तगड़ी तयारी शुरू है Indian Premier League 2025 को जितने के लिए| पिछले साल जिस टीम का परफॉरमेंस काफी ख़राब था उन टीम्स में भी काफी बदलाव आपको इस बार देखने को मिलेगा| SunRisers Hyderabad का पिछले साल का Squad Overview और Highlights के बारे में जानिए|

SRH 2024 Squad Overview और Match Highlights

IPL 2024 SRH Team Captain Pat Cummins थे और टीम कोच Daniel Vettori, Sunrisers Hyderabad टीम का Owner – Sun TV Network Limited है| उस साल SRH ने कुल 14 मैच खेले थे और SRH ने 2024 में 8 मैच जीते, 5 मैच हारे और 1 सामना रद्द हुवा था उस साल| SRH पिछले साल Qualify हुवा था उसके बाद SRH ने 2 Playoffs Matches खेले और उन्हें जीतकर फिर फाइनल मैच हुवा Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders के बीच वह मैच SRH हार गया था|

SRH IPL 2025 Bastmen

SRH 2024 First Match 23 मार्च 2024, को KKR vs SRH के बीच हुवा था कोलकाता टीम उस मैच में 4 रनों से जीती थी (KKR 208/7 (20 ओवर) vs SRH 204/7 (20 ओवर)). फिर Sunrisers Hyderabad Team Qualified हुयी थी 17+ पॉइंट का स्कोर बनाकर Playoff मैच के लिए, वह भी मैच जीतकर SRH फाइनल मैच में गयी थी|

IPL 2024 Final Match 26 मई 2024, को  SunRisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders के बीच हुवा था, उस मैच भी SRH हार गया और Kolkata Team 8 Wicket से फाइनल मैच जीतकर आईपीएल चैंपियन ट्रॉफी ले गयी थी (SRH 113/9 (18.3 ओवर) & KKR 114/2 (10.3 ओवर)). आईपीएल फाइनल मैच में कप्तान Pat Cummins ने अच्छा खेला था उन्होंने 19 बॉल में 24 रन बनाये थे और Travis Head, Jaydev Unadkat और Abhishek Sharma ने बहुत बुरा खेला था, पूरी टीम 18 ओवर में ही ऑल आउट हुयी थी उस साल|

SRH Team Players List 2025

2024 में SRH टीम में कुल 26 खिलाडी थे और उसमे 9 खिलाडी विदेशी थे, पिछले साल SRH ने 8 बैट्समैन लिए थे, 7 ऑल राउंडर्स प्लेयर्स और 11 बॉलर लिए थे इस तरह SRH ने एक तगड़ी टीम बनायीं थी अगर आपको SRH IPL 2024 Players List देखनी है तो यहा क्लिक करे|

SRH All-Rounders 2025

IPL 2025 SRH Team Squad में टोटल 20 प्लेयर्स का है और 7 खिलाडी वेदेशी है, और इस साल भी Sunrisers Hyderabad Team को लीड करेंगे कप्तान Pat Cummins. इस बार पिछले साल की तरह गलती न हो इसलिए हर एक सेक्शन में चुनकर खिलाडी ले लिए गए है SRH 2025 Players List आपको विस्तार से निचे देखने को मिलेगी|

SRH 2025 Batsmen List: Ishan Kisan (Batsman + Wicketkeeper), Atharva Taide, Abhinav Manohar, Aniket Verma, Sachin Baby, Heinrich Klaasen (Batsman + Wicketkeeper), Travis Head.

SRH 2025 All-Rounders List: Harshal Patel, Kamindu Mendis, Brydon Carse, Abhishek Sharma, Nitish Kumar Reddy.

SRH 2025 Bowlers List: Pat Cummins, Mohammad Shami, Rahul Chahar, Adam Zampa, Simarjeet Singh, Zeeshan Ansari, Jaydev Unadkat, Eshan Malinga.

IPL 2025: जाने SRH टीम की महत्वपूर्ण जानकारी

पिछली बार Pat Cummins के नेतृव में SunRisers Hyderabad Team आईपीएल फाइनल मैच मै गयी थी, लेकिन कुछ टीम प्लेयर्स ने बहुत ही बुरा क्रिकेट मैच खेला इसकी वजह से SRH टीम की बहुत ही शर्मनाक हार हुयी थी| इसी हार के कारण इस साल टीम में सभी प्लेयर्स को अच्छे से चुनकर लिया हुआ है, पिछले साल टीम में कुल 26 खिलाडी थे और इस साल 20 खिलाडी ही लिए गए है, लिए गए सभी प्लेयर्स क्रिकेट खेलने में बहुत ही माहिर है, शायद कम प्लेयर्स लेना भी Pat Cummis के रणनीति का हिस्सा हो सकता है|

SRH Bowlers IPL 2025

आईपीएल 2025 में Sunrisers Hyderabad Team ने कुल 7 बैट्समेन लिए है और उसमे 5 बैट्समेन इस साल नए है पिछले साल 8 बैट्समेन थे इस साल 1 बैट्समैन SRH ने कम लिया हुवा है| अब बात करे All-Rounder खिलाडियों की तो 2025 में सिर्फ 5 ही ऑल राउंडर्स लिए है उसमे भी 3 खिलाडी नए है, 2024 में SRH के पास 7 ऑल राउंडर्स थे इस साल 2 कम लिए है| साल 2024 में SRH टीम में टोटल 11 बॉलर थे और आईपीएल 2025 में SRH ने केवल 8 ही Bowlers लिए है इस साल 3 बॉलर कम दिखाई देंगे|

इन सभी चीजों को गौर देखकर यह साबित होता है की हो ना हो SRH ने इस साल टीम को अच्छे से Maintain किया हुआ है, पिछले साल बॉलर ज्यादा थे शायद इसी वजह से फाइनल मैच में SRH ज्यादा स्कोर नही बना पाया और हार गया था| SRH टीम कप्तान इन्ही गलतियों को सुधारने की कोशिश में लगे हुए है ऐसा साबित होता है|

Sunrisers Hyderabad (SRH) Players 2025 Auction Price

तो देखते है इस साल SRH Players 2025 Auction Price क्या है| इस साल 6 प्लेयर्स कम है तो देखते है किन प्लेयर्स को कितनी किमत मिली है, जो टीम के राखीव प्लेयर्स (Retained Players SRH 2025) होते है बेशक उनको ज्यादा ही किमत मिलती है| इस साल Sun TV Network Limited – SRH Team Owner का प्लेयर्स खरीदने के लिए कुल बजट ₹ 120 करोड़ था, SRH ने इस साल 20 प्लेयर्स ₹ 119.80 करोड़ में ख़रीदे अब उनके पास सिर्फ ₹ 20 लाख ही बचे है, निचे लिस्ट में देखते है SRH Players Price 2025.

  1. Ishan Kisan: ₹ 11.25 करोड़
  2. Atharva Taide: ₹ 30 लाख
  3. Abhinav Manohar: ₹ 3.20 करोड़
  4. Aniket Verma: ₹ 30 लाख
  5. Sachin Baby: ₹ 30 लाख
  6. Heinrich Klaasen: ₹ 23 करोड़
  7.  Travis Head: ₹ 14 करोड़
  8. Harshal Patel: ₹ 8 करोड़
  9. Kamindu Mendis: ₹ 75 लाख
  10. Brydon Carse: ₹ 1 करोड़
  11. Abhishek Sharma: ₹ 14 करोड़
  12. Nitish Kumar Reddy: ₹ 6 करोड़
  13. Pat Cummins: ₹ 18 करोड़
  14. Mohammad Shami: ₹ 10 करोड़
  15. Rahul Chahar: ₹ 3.20 करोड़
  16. Adam Zampa: ₹ 2.40 करोड़
  17. Simarjeet Singh: ₹ 1.50 करोड़
  18. Zeeshan Ansari: ₹ 40 लाख
  19. Jaydev Unadkat: ₹ 1 करोड़
  20. Eshan Malinga: ₹ 1.20 करोड़

SRH 2025 Matches Schedule

निचे दिया गया सिर्फ SRH 2025 Timetable है बाकी मैच का इससे कोई वास्ता नही, यह सिर्फ SRH 2025 Scheduled Matches को दर्शाता है| Sunrisers Hyderabad की होने वाली आईपीएल मैच की जानकारी आपको निचे देखने को मिलेगी, बाकी SRH Team IPL 2025 के बारे में सभी जानकरी आपको इस हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पर दी गयी है|

  1. SRH vs RR, Sun, 23 March, 3:30 pmRajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad.
  2. SRH vs LSG, Thu, 27 March, 7:30 pm, Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad.
  3. DC vs SRH, Sun, 30 March, 3:30 pm, Dr. YS Rajasekhara Reddy Cricket Stadium, Visakhapatnam.
  4. KKR vs SRH, Thu, 3 April, 7:30 pm, Eden Gardens, Kolkata.
  5. SRH vs GT, Sun, 6 April, 7:30 pm, Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad.
  6. SRH vs PK, Sat, 12 April, 7:30 pm, Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad.
  7. MI vs SRH, Thu, 17 April, 7:30 pm, Wankhede Stadium, Mumbai.
  8. SRH vs MI, Wed, 23 April, 7:30 pm, Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad.
  9. CSK vs SRH, Fri, 25 April, 7:30 pm, MA Chidambaram Stadium, Chennai.
  10. GT vs SRH, Fri, 2 May, 7:30 pm, Narendra Modi Stadium, Ahmedabad.
  11. SRH vs DC, Mon, 5 May, 7:30 pm, Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad.
  12. SRH vs KKR, Sat, 10 May, 7:30 pm, Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad.
  13. RCB vs SRH, Tue, 13 May, 7:30 pm, M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru.
  14. LSG vs SRH, Sun, 18 May, 7:30 pm, Atal Bihari Vajpayee Cricket Stadium, Lucknow.

यह एक ऑफिसियल SRH Matches का टाईमटेबल है Indian Premier League 2025 की तरफ से आया हुवा| आप अधिक जानकरी हासिल करना चाहते हो तो आप Sunrisers Hyderabad Official Website पर जाकर ले सकते हो| तो बने रहिये Tazaa Samachar Website के साथ और आईपीएल 2025 की जानकरी हासिल करने के लिए|

Share This Article
4 Comments
Exit mobile version