यहा देखे SEBA HSLC 2025 Result Website, आसाम बोर्ड दसवी कक्षा के विद्यार्थियों का रिजल्ट आया सामने

5 Min Read
assam hslc result 2025

Assam Board SEBA HSLC 2025 10th Class Result आप इन वेबसाइट पर जाके देख सकते हो| SEBA HSLC 2025 Result Websites: resultassam.nic.in, asseb.in, assamresult.in और sebaonline.org, इन 4 वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप hslc 2025 10th class result देख सकते हो| assam hslc result 2025 link पर जाकर वहा अपना रोल नंबर दर्ज करे, जो आपके मार्कशीट या फिर हॉल टिकट पर होगा, hslc 2025 result को देखकर उसे वहा से डाउनलोड भी कर सकते हो|

SEBA HSLC 2025 Result Date

HSLC result 2025 date Assam Seba

HSLC 2025 Result Final Date: आसाम बोर्ड ने कल 10th अप्रैल 2025 को सुबह 10:30 बजे  SEBA HSLC 2025 10th Class Result रिजल्ट का ऐलान किया, स्टूडेंट्स रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड वेबसाइट का सहारा ले सकते है, hslc 2025 result देखने की और डाउनलोड करने की प्रोसेस आपको निचे दिखाई देगी| HSLC Result 2025 live updates आपको हर समय मिलते रहेगे, साल 2024 में hslc result, 20 अप्रैल 2024 को अन्नोउंस किया था|

HSLC 2025 Exam Date: The Board of Secondary Education, Assam (SEBA) ने 10th क्लास स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल परीक्षा 21 और 22 जनवरी 2025 को लिए थी, और Main Exam (Theory) 15 फ़रवरी से 3 मार्च के बीच लियी हुयी थी| HSLC 2025 10th रिजल्ट को अन्नोउंस किया गया है आसाम हाईअर एजुकेशन मिनिस्टर, रनोज पेगु जी के द्वारा उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर|

SEBA HSLC 2025 Result – Student’s Performance

HSLC 10th Class Exam के लिए कुल 4,29,449 स्टूडेंट्स में आवेदन किया था, अब देखते है कुल आकडे मेसे कितने मेल और फिमेल स्टूडेंट्स थे|

  • 1,90,655 मेल स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, लेकिन सिर्फ 1,26,907 स्टूडेंट्स ही सिर्फ पास हो पाए, अब परसेंटेज की बात करे तो कुल आवेदन में से 67.59% स्टूडेंट्स इस परीक्षा को क्लियर कर पाए|
  • 2,38,794 फिमेल स्टूडेंट्स में इस परीक्षा में भाग लिया था, लेकिन सिर्फ 1,43,564 फिमेल कैंडिडेट्स ही पास हो पाई, 61.09% कुल फिमेल इस परीक्षा को क्लियर कर पाई है|

शिवसागर (85.55%), डिब्रूगढ़(81.10%), धेमाजी (80.64%), जोरहाट (79.61%) और नलबाड़ी (78.40%) इन ज़िले के कैंडिडेट्स ने अच्छा परफॉरमेंस दिखाया है इस परीक्षा में|

श्रीभूमी (47.96%), गोवालपारा (51.31%), कचर (51.58%), होजाई (52.61%), और धुबरी (54.89%) इन ज़िले का परफॉरमेंस काफी डाउन रहा है, जिसकी वजह से स्टेट के रिजल्ट में हेरा फेरी हुयी|

ऐसे देखे और डाउनलोड करे SEBA HSLC 2025 Result

hslc result 2025 website

SEBA HSLC 2025 10th class result देखे इन 4 वेबसाइट पर जाके resultassam.nic.in, asseb.in, assamresult.in और sebaonline.org.

  1. assamresult.in वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहा, Assam Result टैब के अंदर लिंक दिखाई देगी उसपर क्लिक करे|
  2. न्यू पेज ओपन होने के बाद रिजल्ट देखने के लिए कोनसा भी एक वर्किंग सर्वर चुने|
  3. सर्वर पेज लोड होने के बाद उसमे सेंटर कोड, रोल नंबर और कैप्चा कोड डाले फिर चेक रिजल्ट्स के उपर क्लिक करे|
  4. रिजल्ट ओपन होने बाद आप उसे डाउनलोड भी कर सकते हो|

टॉपर स्टूडेंट्स की सूचि – SEBA HSLC 2025 Result

resultsassam.nic.in hslc

SEBA HSLC 10th class exam में लड़कियों की तुलना में ज्यादा लड़कों ने इस परीक्षा को क्लियर किया हुवा है| तो देखते है आसाम बोर्ड के इस परीक्षा कोनसे विद्यार्थियों ने टॉप किया हुवा है|

  1. Amishi Saikia
  • Obtain Marks: 591 out of 600
  • District: Jorhat
  • Total Percentage: 98.50%

2. Saptarswa Bordoloi

  • Obtain Marks: 590 out of 600
  • District: Kamrup (Metro)
  • Total Percentage: 98.33%

3. Anirban Borgohain

  • Obtain Marks: 589 out of 600
  • District: Jorhat
  • Total Percentage: 98.17%

You Can Also Read:

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version