KTM 390 Enduro R पावरफुल इंजन और किसी भी रास्ते पर चलने के लिए सज्ज

6 Min Read
KTM 390 Enduro R Features & Specifications

अगर आप बाइक रेसिंग के दिवाने हो और आप 2025 में  रेसिंग बाइक की तलाश कर रहे हो तो आपके लिए KTM 390 Enduro R एक बेहतर विकल्प हो सकता है| जैसे की आप लोग जानते होगे KTM Bikes पूरी दुनिया में रेसिंग के लिए महशूर है, और इस बाइक को एक शानदार रेसिंग लुक देकर किसी भी प्रकार के रास्ते पर चलने के लिए बनाया गया है| इस 390 Enduro R स्पोर्ट रेसिंग बाइक में इतने सारे दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे जो आपके सफ़र को आसान बना सकते है|

पावरफुल इंजन के साथ किसी भी रास्ते पर चढ़ाई करने के लिए सज्ज

KTM 390 Enduro R में 398.7 cc का BS6 Phase 2 पेट्रोल, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 44.2 bhp power और 39 nm torque उत्पन्न करके शानदार राइड का फिल देता है| इस KTM बाइक में 6 गियर्स दिए है एक निचे और बाकी 5 उपर की तरफ, इस रेसिंग बाइक में Assist and Slipper Clutch दिए गए है जो इस बाइक के गियर्स को स्मूथ शिफ्टिंग करने में मदद करते है|

बेहतरीन माइलेज और ज्यादा फ्यूल कैपेसिटी के साथ

KTM 390 Enduro R बाइक को इस क़तर डिजाईन किया गया है की यह रेसिंग की सभी इच्छाओं को पूरा कर सके ज्यादा माइलेज के साथ| कंपनी के अनुसार यह बाइक 47 kmpl का माइलेज देती है, और इस बाइक की फुल टैंक कैपेसिटी 9 लिटर की है, जो आपको लगभग 423 km तक ले जा सकती है|

जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दमदार सस्पेंशन

390 Enduro R में डबल डिस्क ब्रेक (Dual Channel ABS) दिए है, जिसकी साइज़ फ्रंट ब्रेक में 285 mm और रिअर ब्रेक में 240 mm है, इस बाइक में फ्रंट टायर की साइज़ 90/90 R-21 (21 inch) और फ्रंट कैपिलर 2 पिस्टन का है, रिअर टायर की साइज़ 140/80 R-18 (18 inch) और रिअर कैपिलर 1 पिस्टन का है, टायर की बात करे तो इस Enduro R 390 बाइक में Tubed टायर स्पोक व्हील टाइप के साथ देखने को मिलेगे|

390 Enduro R Design

KTM 390 Enduro R में Steel Trellis Frame की चेसी दी गई है, 390 Enduro R फ्रंट और रिअर में सस्पेंशन प्रिलोड़ एडजस्टर का नया फीचर्स दिया गया है जो बाइक राइडिंग को एकदम स्मूथ बनाता है रास्ते के हिसाब से| फ्रंट में आपको WP APEX 43 सस्पेंशन और रिअर में आपको WP APEX Split Piston सस्पेंशन दिखाई देगा| Enduro R में ग्राउंड क्लीयरेंस 272 mm का दिया गया है, इसी के कारण निचे इंजन घिसने की संभावना बहुत कम हो जाती है, और सीट की हाइट लगभग 890 mm दी गयी है|

KTM 390 Enduro R शानदार डिजाईन के साथ एडवांस फीचर्स

KTM 390 Enduro R का एक ऑफ रोड फोकस्ड डिजाईन है, इसका लुक एक रेसिंग बाइक जैसा है और इसे माउंटेन राइडिंग, हिल क्लाइम्बिंग और रेसिंग आदि के लिए डिजाईन किया गया है| इसी डिजाईन को ध्यान में रखते हुए इसमें कुछ एडवांस फीचर्स दिए गए है जो इसे बहुत ही शानदार बनाते है|

390 Enduro R में डिजिटल डिस्प्ले के अंदर यह फीचर्स दिखाई देंगे, इंस्ट्रुमेंट कंसोल, जीपीएस नविगेशन, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल जानकारी, मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी, ट्रिपमीटर, टैकोमीटर, स्टैंड अलार्म, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, एवरेज स्पीड, क्लॉक और कॉल-मेसेज अलर्टस आदि एडवांस फीचर्स इस रेसिंग बाइक में मिलेगे| इस बाइक में हैजर्ड वार्निंग लाइट्स, डे टाइम रनिंग लाइट्स, और शिफ्ट लाइट LED में आते है|

KTM 390 Enduro R की किमत और रिलीज़ डेट इंडिया

KTM 390 Enduro R की रिलीज़ डेट इंडिया में अप्रैल 2025 की बताई जा रही है, हलाखी अभी तक फिक्स डेट सामने नही आयी| कंपनी के रिपोर्ट अनुसार यह अप्रैल 2025 में इंडिया में लांच होगी और इसकी किमत लगभग ₹ 3,40,000 – ₹ 3,50,000 के बीच में हो सकती है| ऑफ़ रोड प्राइस की जानकारी इसे रिलीज़ होने के बाद ही मिल सकती है तब तक धैर्य रखें|

क्यों खरीदना चाहिए KTM 390 Enduro R

यह उन लोगो के लिए है जो 2025 में रेसिंग बाइक बिलकुल बजट में खरीदना चाहते है| अगर आपकी रूचि बाइक राइडिंग या बाइक रेसिंग में है तो इस बाइक के सभी फीचर्स आपके लिए पर्याप्त है| चाहे दिन हो या रात यह बाइक पावरफुल परफॉरमेंस देंगी सभी परिस्थितियों में क्योको इसमें आपको यह सभी एडवांस फीचर्स मिलेगे मजबूत इंजन, पावरफुल ब्रेकिंग सिस्टम, लाइट्स और सस्पेंशन|

KTM Enduro R 390 2025 Look

नोट: यह सभी जानकारी केवल एजुकेशन पर्पस से दी गयी है, वास्तविकता और मार्किट के हलचल के वजह से इसमें बदलाव हो सकते है| अधिक जानकारी के लिए आप KTM Official Website India पर जाकर ले सकते हो|

Read More:

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version