जाने Panchayat Season 4 Release Date, जितेंद्र कुमार फिरसे पंचायत सीजन 4 में मचाएंगे धमाल

6 Min Read
panchayat season 4 teaser

बहुत ही पॉप्युलर हुयी Amazon Prime की कॉमेडी-ड्रामा “पंचायत सीरीज” के सीजन 4 की अनाउंसमेंट हुयी है| यहा आपको Panchayat Season 4 Release Date के बारे में जानकारी देखने को मिलेगी, अमेज़ॉन प्राइम ने इसकी ऑफिसियल अनाउंसमेंट Prime Video India Youtube चैनेल पे की है और साथ ही इसका प्रोमो विडियो आप The Viral Fever Youtube चैनेल पर भी देख सकते हो|

Panchayat Season 4 अनाउंसमेंट विडियो में क्या दिखाया गया है?

आपको तो पता ही होगा की पंचायत सीरीज ने ओटीटी प्लेटफार्म पर तहलका मचा दिया है और पंचायत की imdb rating 9.0 है जो बेहद शानदार है|  Panchayat Season 4 Release Date अनाउंसमेंट का विडियो हाल ही में प्राइम विडियो इंडिया इस चैनल पर पब्लिश हुवा है, तो देखते है क्या क्या हिंट्स दी है इस विडियो में सीझन 4 की|

विडियो शुरू करने के बाद एक महिला पंचायत में किताबे धोती हुयी नजर आ रही है, यह और कोई नही “साथ निभाना साथिया” सीरियल की अभिनेत्री जिया मानेक है उसे गोपी बहु के नाम से जाना जाता है| फिर जिया मानेक और जितेंद्र कुमार के बीच ‘पंचायत मीम्स’ के बारे में गपशप होते है, और भी लोग होते है वह बैकग्राउंड में कमेंट्री का काम करते हुए दिखाई देते है, और बीच में “एक-एक चाय हो जाये” इस मीम के बारे में चर्चा होती है| अंत में पता चलता है की पंचायत सीरीज को 5 साल पुरे होने वाले है, और इस साल पंचायत सीजन 4 भी आनेवाला है इसका हिंट देकर यह विडियो समाप्त होता है|

Panchayat Season 4 Release Date क्या है?

पंचायत सीरीज के ऑफिसियल प्रोमो में बताया गया है “2 जुलाई 2025 को Panchayat Season 4 Release” होगा प्राइम विडियो पे| पंचायत सीरीज को 3 अप्रैल 2025 को 5 साल पुरे हुए उसी दिन सीजन 4 घोषणा कर दी और सीजन 3 की शेष रह गयी कहानी, इन दोनों के मेल के अनुसार पंचायत सीजन 4 को रिलीज़ किया जा रहा है| पंचायत सीजन 1 ‘3 अप्रैल 2020’ को रिलीज़ हुआ था, पंचायत सीजन 2 ’18 मई 2022 ‘ को रिलीज़ हुआ था, और पंचायत सीजन 3 ’28 मई 2024′ को रिलीज़ हुआ था|

panchayat season 4 cast

पंचायत सीजन 4 में कोनसे कलाकार है?

पंचायत वेब सीरीज एक अलग ही प्रकार की कहानी है, यह एक कॉमेडी-ड्रामा है, शुरवात में यह सीरीज चल पायेगी या नहीं  इसका बेहद टेंशन क्रिएटर्स को था, लकिन एक नए अंदाज, कॉमेडी और कुछ डायलॉग्स के वजह से इस सीरीज को बहुत प्यार मिला| पंचायत सीजन 4 को लिखा है राइटर चंदन कुमार जी ने और पंचायत सीजन 4 के डायरेक्टर है दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय, इनके अथक परिश्रम और अच्छे कलाकारोंको लेने की वजह से आज ये सीरीज बहुत पॉप्युलर बन चुकी है|

पंचायत सीजन 4 में आपको यह कलाकार देखाई देंगे, और उन्होंने निभाया पंचायत सीरीज में किरदार भी| जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी), रघुबीर यादव (प्रधान), फैज़ल मालिक (प्रल्हाद पांडे), चंदन रॉय (विकास), नीना गुप्ता (मंजू देवी), दुर्गेश कुमार (बनराकस), सुनीता राजवार (क्रांति देवी), पंकज झा (विधायक), अमित कुमार मौर्य (बम बहादुर), सन्विका (रिंकी), अशोक पाठक (बिनोद), आसिफ खान (गणेश), आंचल तिवारी (रवीना), श्रीकांत वर्मा (परमेश्वर), स्वानंद किरकिरे (सांसद जी) और भी बहुत सारे कलाकार है जिनके बारे में बताना अभी संभव नहीं है|

पंचायत सीजन 3 के आखिर में क्या हुवा था?

पंचायत सीरीज के अभी तक 3 सीजन आये हुए है, सीजन 3 के भीतर कुल 8 एपिसोडस देखने को मिलेंगे, अब जान लीजिये पंचायत सीजन 3 के आखिर में क्या हुवा था| फुलेरा पंचायत की प्रधान मंजू देवी के पति को कोई अंजान शक्श गोली मार देता है, फिर उन्हें हॉस्पिटल में भरती किया जाता है, फुलेरा के संतप्त ग्रामवासी इसका आरोप विधायक जी पर डाल देते है| विधायक जी उनके गुंडों के साथ हॉस्पिटल आते है और सचिव जी और उनके बीच पिटाई शुरू हो जाती है, आखिर यह पता लगता है की गोली विधायक ने नहीं चलाई| अब इस Panchayat Season 4 में यही जानना है, की आखिर गोली किसने चलायी थी|

panchayat season 4 download filmyzilla

पंचायत वेब सीरीज के फेमस डायलॉग्स

पंचायत सीरीज ज्यादा फेमस हुयी डायलॉग्स के कारण, तो देखते है कुछ ऐसे पंचायत सीरीज के डायलॉग्स जो मीम्स में बेहद पॉप्युलर बन चुके है| देख रहा है विनोद, गजब बेज्जती है यार, छी ससुर, एक-एक चाय हो जाये, कीजिये मीटिंग मीटिंग, खेलिये मीटिंग मीटिंग, और अलहुवा मीटिंग| इस तरह और भी बढ़िया बेस्ट डायलॉग्स आपको इस सीरीज के अंदर देखने को मिलेगे| अब देखने पंचायत की टीम कोनसे बेस्ट डायलॉग्स लेकर आती है Panchayat Season 4 के अंदर|

आपको यह न्यूज़ भी पढना चाहिए  

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version